सुनील छेत्री कहीं नहीं जा रहे, जब तक फिट टीम में रहेंगे'

भारत की फुटबॉल टीम के हेड कोच आइगोर स्टीमैक ने कहा कि फीफा 2022 के विश्व कप क्वॉलिफायर्स में पिछले दो मैचों में गलत समय पर शीर्ष खिलाड़ियों को चोट के कारण टीम अच्छा प्रदर्शन नहीं कर पाई। भारत की टीम ओमान से उसके घर में 0-1 से हारने के बाद फीफा 2022 के विश्व कप क्वॉलिफायर्स के तीसरे दौर में स्थान पाने की होड़ से लगभग बाहर हो चुकी है। स्टीमैक ने कहा, 'हमारी भारतीय टीम की पिछले दो मैचों में हार बेशक निराशाजनक है लेकिन इससे हमारा खुद पर विश्वास और भरोसा कतई कम नहीं हुआ। प्रणय हलदर, राहुल भिके और आदिल खान इन मैचों के दौरान चोट के चलते बाहर होना हमारी मुश्किलें बढ़ा गया। इनको चोट का असर में ओमान और अफगानिस्तान के खिलाफ इन मैचों में हमारी टीम के प्रदर्शन पर पड़ा। विदेश में स्थितियां भी हमारे लिए मुफीद नहीं थीं। जहां तक भारत के स्टार स्ट्राइकर सुनील छेत्री के हाल ही में गोल नहीं करने की बात है तो इस बाबत मैं यह साफ कर देना चाहता हूं कि वह कहीं नहीं जा रहे। सुनील छेत्री जांचे परखे स्ट्राइकर हैं वह जब तक फिट रहेंगे भारतीय टीम में रहेंगे। वह अभी भी गोल करने के मौके बना रहे हैं और अभी लंबे समय तक भारतीय टीम में बने रहने का दम रखते हैं। हां, यह जरूर है कि मैं मनवीर सिंह और लेन जैसे नवोदित स्ट्राइकरों को तराशने के साथ तैयार करने पर पूरी तवज्जो जारी रखूंगा।'